अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के जिला अध्यक्ष वी एन उपाध्याय की अगुवाई में डिप्लोमा इंजीनियर्स की विभिन्न समस्याओं से संबंधित 22 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को संबोधित अपर उपजिलाधिकारी ओम प्रकाश को गुरुवार को सौंपा है ।
उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के जिला अध्यक्ष वीएन उपाध्याय ने बताया कि पिछले कई वर्षों से उनकी मांगे सरकारों द्वारा लंबित की जा रही है ।
उन्होंने बताया कि अब आर-पार की लड़ाई का समय आ गया है और जब तक मांगे पूरी नहीं की जाती आंदोलन जारी रहेगा ।
उन्होंने बताया कि हमारी प्रमुख मांगों में वेतन ग्रेड 4800 रुपए तत्काल किए जाने, नई पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल किए जाने, उत्तर प्रदेश जूनियर इंजीनियर्स की सेवा अवधि में 7 वर्ष, 14 वर्ष व 20 वर्ष की सेवा पर शत प्रतिशत पदोन्नति प्रदान किए जाने, जूनियर इंजीनियर को निर्धारित कोटा के समान सेपरेट गैलरी प्रदान कर प्रोन्नत किए जाने सहित 22 मांग शामिल हैं ।
उन्होंने बताया कि सरकार की वादाखिलाफी के कारण इंजीनियरों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है । उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते मांगों को माना नहीं गया तो आर पार की लड़ाई छेड़ी जाएगी ।
ज्ञापन देते समय महासंघ के सचिव बीके पाल, पंकज शर्मा, सत्य प्रकाश सिंह, पिंकी यादव, संध्या यादव, रूपाली पाल, अंकिता पटेल, झीनक प्रसाद, अंगद वर्मा, प्रमोद यादव, हरेंद्र यादव, पीके सिंह व ऋषि राज सहित कई डिप्लोमा इंजीनियर मौजूद थे ।
ज्ञापन प्राप्त करने के बाद अपर उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश ने मांगों को शीघ्र मुख्यमंत्री के पास प्रेषित करने का आश्वासन दिया ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ