अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर सहित पूरे क्षेत्र के लिए लाइफ लाइन बन चुकी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का आगामी दिसंबर माह से संचालन बंद करने की खबर के बाद से जनपद के लोगों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है ।
वही जनपद के विभिन्न संगठन इसके संचालन को जारी रखने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्य दिलीप गुप्ता ने मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मोनिका अग्निहोत्री से मिलकर उन्हें प्रार्थना पत्र दिया और अनुरोध किया कि इंटरसिटी का संचालन बंद न किया जाए ।
रेलवे परामर्श दात्री समिति के सदस्य दिलीप गुप्ता ने 9 नवंबर को मंडल रेल प्रबंधक मोनिका अग्निहोत्री से मिलकर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को निरंतर जारी रखने के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया है । प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि इस ट्रेन से प्रतिदिन व्यापारी मरीज, छात्र, दैनिक यात्री तथा सरकारी विभागों में कार्य करने वाले लोग इसी के माध्यम से अपने अपने गंतव्य तक आते जाते हैं ।
अगर कहा जाए तो यह ट्रेन इस रूट की जीवनदायिनी है । यह ट्रेन 6 जिलों के लोगों के लिए लाइफ लाइन का कार्य करती है । पत्र में अनुरोध किया गया है कि अगर इस ट्रेन का संचालन बंद हो गया तो आम जनमानस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।
साथ ही लोगों को आवागमन में भी दिक्कत होगी। पत्र में मंडल रेल महाप्रबंधक से अनुरोध किया गया है कि इंटरसिटी एक्सप्रेस को स्थगित करने के आदेश पर पुनर्विचार किया जाए और इसका निरंतर संचालन किया जाता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ