Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बलरामपुर मॉडर्न इन्टरकालेज में सोमवार को बाल दिवस वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन सदन के मध्य आयोजित किया गया। 


विद्यालय मे बच्चों के मध्य सुभाष हाउस, टैगोर हाउस, चंद्रशेखर आजाद हाउस व स्वामी विवेकानन्द हाउस के मध्य लंबी दूरी की दौड़, गोला फेंक, कब्बडी, म्यूजिकल चेयर रेस, जलेबी दौड़ व गुब्बारा दौड़, सहित अन्य कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । 


खेल कार्यक्रमो में कक्षा 1 से 12 तक के बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।





विद्यालय के प्रभारी प्रधानचार्य भुनेश्वर प्रसाद पांडेय ने बताया कि सभी बच्चों ने विगत दो दिनों से बाल दिवस एवं खेल दिवस के अवसर पर खेल का आनंद लिया । 


विजयी प्रतिभागियों को सदन के कुल अंकों के योग के साथ पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही व्यक्तिगत खेलों में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त बालक बालिकाओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। 


उन्होंने बताया कि 15 नवंबर सोमवार को हुए दौड़ प्रतियोगिता में स्कूल के सभी बच्चों ने हाउस के तहत प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में फरिहा, यास्मीन, निशा क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय, ज्योति मिश्रा, खुशी, पलक प्राथमिक स्तर पर विजयी हुई । 


वहीं शहबाज, राहुल व कासिम क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे । गोला फेंक प्रतियोगिता में उस्मान प्रथम, जोगेश द्वितीय व राहुल वर्मा तृतीय स्थान पर रहे । बालिका वर्ग से गोला फेंक में शबीहा प्रथम तरन्नुम द्वितीय व गायत्री तृतीय स्थान पर रहीं । 


कबड्डी प्रतियोगिता में विवेकानंद सदन प्रथम, सुभाष सदन द्वितीय व टैगोर सदन तृतीय स्थान पर रहे। म्यूजिकल चेयर रेस में पलक प्रथम, कशिश द्वितीय व रोहा तृतीय स्थान पर रहीं । 


जलेबी दौड़ के बालक वर्ग में गौरव प्रथम, सुयश द्वितीय व युग तृतीय स्थान पर रहे । वहीं बालिका वर्ग में जोया प्रथम, बेबी मौर्या द्वितीय व आफ़ीफ़ा तृतीय स्थान पर रही। इस कार्यक्रम का आयोजन सदन के शिक्षकों द्वारा व्यायाम शिक्षक के नेतृत्व में किया गया। 


इस दौरान डॉ शुचिता चौहान, इंदिरा पांडेय, पूनम तिवारी, नीलम दुबे, अर्चना श्रीवास्तव, मंजू मिश्र, नीतू श्रीवास्तव, एसएन त्रिवेदी, वी संघर्ष, पारसनाथ, वीके शुक्ल, राजू दुबे, रामकरन, जेपी, एसपी शिवांक सहित कई अन्य शिक्षकों व हाउस इंचार्ज का योगदान रहा। 


प्रधानाचार्य ने बताया मंगलवार को जिनका खेलकूद कार्यक्रम अभी रह गया है, उसका आयोजन किया जाएगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे