अलीम खां
अमेठी: जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज विकासखंड सिंहपुर अंतर्गत ग्राम सिंहपुर में 1.20 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन वृहद गौ-संरक्षण केंद्र का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया एवं संबंधित कार्यदायी संस्था को आवश्यक निर्देश दिए।
बताते चलें कि ग्राम सिंहपुर में 1.20 करोड़ की लागत से कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है जिसका आज शुक्रवार को निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा।
निरीक्षण के दौरान ईंट की गुणवत्ता खराब पाई गई जिसको जिलाधिकारी ने तत्काल कार्यस्थल से हटवाने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही चुनाई में 2.5 एमएम की मोरंग प्रयोग की जानी थी परंतु मौके पर मानक के अनुसार मोरंग प्रयोग में नहीं पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल निर्माण कार्य रुकवाते हुए मानक के अनुसार सामग्री प्रयोग करने के निर्देश दिए।
चुनाई के कार्य में फिनीशिंग भी ठीक नहीं पाई गई तथा खराब ईंटों का प्रयोग किया गया था जिस पर जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता को उक्त कराए गए कार्य का आंगणन करते हुए संबंधित ठेकेदार पर पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में मानक के अनुसार सामग्री का प्रयोग किया जाए अन्यथा की स्थिति में संबंधित कार्यदायी संस्था व ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ