शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश।
अलीम खान
अमेठी: जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज विकासखंड सिंहपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खारा में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत कराए गए कार्यो का स्थलीय सत्यापन किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि खारा ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत 10 इंडिया मार्का-2 हैंड पंप की स्थापना कराई जानी थी जिसके सापेक्ष सभी हैंडपंप स्थापित किए जा चुके हैं।
इसके साथ ही 76 नग स्ट्रीट लाइट की स्थापना की जानी थी, जिनके अधिष्ठापन की कार्रवाही की जा रही है, जिलाधिकारी ने 2 दिन के अंदर सभी स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके शर्मा, खंड विकास अधिकारी सिंहपुर सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ