बी पी त्रिपाठी
गोण्डा । जिले में मंगलवार को थाना नवाबगंज क्षेत्र के अन्तर्गत रहने वाली एक महिला द्वारा सूचना दी गयी कि अज्ञात बाईक सवार बदमाशो द्वारा उसके गले का मंगलसूत्र छीन लिया गया है ।
घटना के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज व एसओजी/सर्विलांस को तत्काल मौके पर भेज कर घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये थे तथा चार टीमें लगाई गई थी ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज व एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा घटना के सी0सी0टी0वी0 फुटेज व अन्य तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर घटना कारित करने वाले अभियुक्त दीपक उर्फ कुलदीप पाठक को अवैध तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस एवं लूट के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने एक अन्य साथी अभियुक्त के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया था।
साथ ही बताया कि वह आर्थिक लाभ हेतु अपने अऩ्य साथी अभियुक्तो के साथ मिलकर जनपद गोण्डा, बस्ती, अयोध्या व आस पास के अन्य जनपदो में लूट व चोरी की घटना कारित करना बताया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ