वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के सभागार में बुधवार को अधिवक्ताओं की एक बैठक तीनों बार के अध्यक्ष एवं महामंत्री व अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में जूनियर बार के अध्यक्ष मानसिंह की अध्यक्षता व महामंत्री गिरीश मिश्र के संचालन में आयोजित की गई।
बैठक में प्रमुख रूप से अधिवक्ता ओम प्रकाश तिवारी पर लेखपाल द्वारा फर्जी तरीके से दर्ज कराये गए मुकदमे पर आक्रोश व्यक्त किया गया। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता साथी पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस किया जाय और अधिवक्ता का मुकदमा दर्ज किया जाय,अन्यथा अधिवक्ता आर-पार की लड़ाई के लिए मजबूर होंगे।
अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ता ओम प्रकाश तिवारी की तहरीर पर यदि 24 घंटे के अंदर मुकदमा नहीं दर्ज किया गया तो समुचित जनपद के अधिवक्ता उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे,जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
इसके साथ ही सर्वसम्मति न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लेते हुए हड़ताल का प्रस्ताव सौपा गया। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने लेखपालों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाते हुए जांच की मांग की।
इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा और अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। बैठक में महीप नारायण सिंह, तालुकदार सिंह, राम निवास उपाध्याय, अवधेश ओझा,अत्री पांडेय, अवनीश पांडेय,शिवेश शुक्ल, द्वारिका प्रसाद मिश्र,कौशलेश दूबे,मनोज तिवारी,विनोद मिश्र,प्रदीप तिवारी, नीरज,सुभाष सिंह,अशोक सिंह,रुपेश शुक्ल,पंकज,विनोद गुप्ता सहित आदि पदाधिकारी व अधिवक्तागण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ