रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। सरयू महाविद्यालय करनैलगंज के मैदान में चल रहे सांसद खेल स्पर्धा के पांचवे दिन बुधवार के कार्यक्रम में जूनियर क्रिकेट की 18 टीमों ने प्रतिभाग किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आरबी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह, कार्यक्रम प्रभारी अशोक सिंह, सतीश सिंह ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किया।
डॉ.आरबी सिंह ने बताया कि गुरुवार को सांसद खेल स्पर्धा के अंतिम दिन समापन समारोह होना सुनिश्चित हुआ है। जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
गुरुवार को जूनियर और सीनियर टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा और सभी विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष धनश्याम मिश्रा होंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ