अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्षा आरती तिवारी ने संयुक्त जिला अस्पताल में मरीजों को कम्बल वितरित किया। कंबल पाकर मरीजों के चेहरे खिल उठे।
अध्यक्षा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के उत्थान के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्हांने अस्पताल में पहुंचे लोगों को प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होने के लिए अपील किया।
कम्बल वितरण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्षा आरती तिवारी ने कहा कि ठंड को दृष्टिगत रखते हुए मरीजों को कम्बल वितरित किया गया है।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की प्रेरणा से आने वाले दिनों में भी गरीब मरीजों की इस तरह से मदद की जाएगी। कहा कि अस्पताल में आने वाले ज्यादातर गरीब मरीज होते हैं। उनके सुख सुविधाओं का ख्याल रखना हम सभी का परम कर्तव्य है।
उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मरीजों की सेवा करने का अवसर मिला। जिला पंचायत अध्यक्षा के प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी ने कहा कि किसी जरूरतमंद की मदद कर बेहद संतुष्टि मिलती है। आज देश परिवर्तन की ओर अग्रसर हो रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी सभी वर्गों के लोगों को एक साथ लेकर चलने का प्रयास कर रहे हैंं। यही कारण है कि विश्व पटल पर आज हमार देश गारवाविंत हो रहा है। उन्होंने कहा कि आगे भी अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए उनसे जो भी हो सकेगा वह अपनी सेवाएं देते रहेंगे।
जिला पंचायत अध्यक्षा ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों को कम्बल वितरित किया। साथ ही लोगों को केन्द्र व प्रदेश की योजनाओं को भी बताया।
अस्पताल के सीएमएस डा. प्रवीन कुमार व क्वालिटी प्रबंधक डा. रुचि पाण्डेय ने जिला पंचायत अध्यक्षा के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर अस्पताल के अर्थोपैडिक सर्जन डा. एनके बाजपाई, रेडियोलॉजिस्ट डा. एके यादव, फार्मासिस्ट सुरेन्द्र दुबे, फिजियोथेरपिस्ट अवनीश दीक्षित सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ