रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष शारदा कांत पाण्डेय का बुधवार को विकास खंड हलधरमऊ के पहाड़ापुर चौराहे पर ब्लॉक अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
कार्यकर्ताओं का काफिला ग्राम बरांव में हियुवा के कार्यालय पहुंचा जहां ब्लॉक अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत हुआ। यहां पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रभारी शनि गुप्ता एंव संचालन रोशन सिंह व अखिलेश तिवारी ने किया।
कार्यालय पर चल रहे भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता कार्यक्रम में उन्होंने अरुण तिवारी की प्रसंसा करते हुए कहा कि इनके द्वारा 501 सदस्यों को भाजपा से जोड़ने का कार्य किया गया है।
उन्होंने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता घर घर जाकर सदस्य बनाएं और योगी जी के मिशन को सार्थक करें। कार्यक्रम कार्यक्रम के दौरान अरुण कुमार तिवारी ने संकल्प लिया कि तीन दिवस में बरांव न्याय पंचायत में ग्यारह सौ व्यक्तियों को भाजपा की सदस्यता दिलाई जाएगी।
इस मौके पर राघवेन्द्र तिवारी, मुरलीधर तिवारी, धनंजय मणि, प्रदीप सिंह, अतुल सैनी, राजबाबू सैनी, उमा शंकर मिश्र, अखिलेश, सुमित, आनन्द मिश्र, भोले गुप्त, संजय राठौर, अंकुर प्रभात सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एंव पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ