11 दिसंबर को बलरामपुर जिले में आ रहे हैं नरेंद्र मोदी
ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बलरामपुर जिले में आगामी 11 दिसम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य की गई है। 6 पुलिस अधीक्षक व 14 अपर पुलिस अधीक्षक समेत सैकड़ों पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
देवीपाटन परिक्षेत्र के डीआईजी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि नेपाल राष्ट्र का सीमावर्ती जनपद होने के कारण बलरामपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की सुरक्षा अत्यंत संवेदनशील विषय है।
यह स्वयं उनके तथा उनके सहकर्मियों के लिए बड़ी चुनौती है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा भ्रमण कार्यक्रम की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था हेतु अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गयी थी। उक्त मांग पत्र के क्रम में मुख्यालय व जोन के साथ ही रेंज स्तर से 6 पुलिस अधीक्षक, 14 अपर पुलिस अधीक्षक समेत 44 पुलिस उपाधीक्षक, 117 प्रभारी निरीक्षक, 510 उपनिरीक्षक, 40 महिला उपनिरीक्षक, 1948 मुख्य आरक्षी व आरक्षी, 302 महिला मुख्य आरक्षी व आरक्षी,10 निरीक्षक यातायात, 26 उपनिरीक्षक यातायात, 173 मुख्य आरक्षी, आरक्षी यातायात, 10 सादे वस्त्रों में निरीक्षक, 69 उपनिरीक्षक, 3 महिला उपनिरीक्षक, 216 मुख्य आरक्षी, आरक्षी, 87 महिला आरक्षी, 1 निरीक्षक रेडियो, 36 उपनिरीक्षक रेडियो, पीएसी 6 कम्पनी, अर्धसैनिक बल 5 कम्पनी, एटीएस कमाण्डो की एक टीम, एण्टी ड्रोन 1, स्नाइपर 1, पुलिस बलों, अन्य अर्धसैनिक बलों एवं संशाधन आवंटित किये गये हैं ।
डीआईजी ने बताया कि कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस बल की ब्रीफिंग, ड्यूटी के रिहर्सल तथा वाहनों की पार्किंग आदि के सम्बन्ध में बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर किया गया रूट डायवर्जन प्लान
डीआईजी उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि जनपद बलरामपुर में भारी वाहनों, मालवाहक वाहनों, गन्ने की गाड़ी इत्यादि के लिए 10 दिसंबर की रात्रि 8 बजे से 11 दिसंबर तक (यातायात सामान्य होने तक) प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मालवाहक वाहनों के रूट डायवर्जन हेतु मार्ग व्यवस्था प्रस्तावित की गई है जिनमें जनपद बहराइच से राष्ट्रीय राजमार्ग 730 का प्रयोग कर श्रावस्ती, बलरामपुर, उतरौला होकर बस्ती जाने वाले वाहनों को बहराइच के दुनक्का व इसके आगे श्रावस्ती रोड पर स्थित बाईपास तिराहे से डायवर्ट किया जाएगा, जो कि पयागपुर, गोण्डा, अयोध्या होकर अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे।
वहीं, गोरखपुर-बस्ती से उतरौला होकर बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच जाने वाले मालवाहक वाहन गोरखपुर-बस्ती-अयोध्या-गोण्डा-पयागपुर होकर बहराइच जाएंगे, जबकि गोण्डा से बलरामपुर-तुलसीपुर होकर बढ़नी-नेपाल जाने वाले सभी मालवाहक वाहनों को गोण्डा से अयोध्या होकर डुमरियागंज-इटवा होकर बढ़नी भेजा जाएगा।
इसी प्रकार बढ़नी, तुलसीपुर, बलरामपुर, गोण्डा होकर जाने वाले सभी मालवाहक वाहन इस अवधि में बढ़नी, डुमरियागंज, बस्ती होकर अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ