इमरान अहमद
गोण्डा:थाना कोतवाली क्षेत्र मनकापुर की पुलिस कुछ दिन पूर्व हुए दहेज हत्या में शामिल आरोपी ससुर फूलचन्द्र पुत्र प्रेमनाथ व सास सुषमा देवी पत्नी फूलचन्द्र निवासी गायत्रीनगर मनकापुर को गिरफ़्तार करने का दावा कर रही।
बताते चलें की बीते गुरुवार देर शाम मनकापुर कोतवाली क्षेत्र की एक नवविवाहिता की संदिग्ध पारिस्थितियों में मौत हो गयी थी। जहाँ मृतक महिला के परिजन ससुराल वालों पर दहेज हत्या आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दिया था।
पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा गया था कि मृतका का पति धर्मेंद्र उर्फ सोनू मनकापुर कस्बे के गायत्री नगर मोहल्ले में आरपी इंटर कॉलेज के पास परिवार के साथ रहता था। शादी के बाद से वह आए दिन संजू को दहेज में अल्टो कार की मांग को पूरी करने के लिए मारता पीटता और दबाव बनाता था।
मायके पक्ष ने यह भी आरोप लगाया था कि नव विवाहिता को अक्सर दहेज की मांग को लेकर पति धर्मेंद्र उर्फ सोनू,सासू मां सुषमा,ससुर फूलचंद,फूलचंद का बड़ा बेटा शिव प्रकाश व उसकी पत्नी खुशबू मिलकर प्रताड़ित करते थे।
जहाँ बीते गुरुवार की शाम संजू की संदिग्ध पारिस्थितियों में मौत हो गयी थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को भी गिरफ़्तार कर लिया था।
मामले में पुलिस ने फारेंसिक व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर विवेचना कर सास व ससुर भी घटना से लिप्त मानते हुए गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ