वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। अधिवक्ता हितार्थ कल्याण निधि चैरिटेबल ट्रस्ट में अधिवक्ताओं द्वारा दाखिल किये गये अधिवक्ता हितार्थ सदस्यता फार्म की जांच हेतु तीनों बार के द्वारा गठित जांच कमेटी ने फार्म का अवलोकन करते हुए जांच की गई ।
जांचोपरांत 38 अधिवक्ताओं के फार्म के साथ सीओपी न शामिल होने के कारण उसे शामिल नहीं किया गया है। यह जानकारी जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के महामंत्री गिरीश मिश्र ने देते हुए बताया कि जिन अधिवक्ताओं का सीओपी नहीं शामिल हैं,वह तीन दिवस के भीतर बार एसोसिएशन के कार्यलय में उपलब्ध करा दे,अन्यथा उनके फार्म को निरस्त माना जाएगा।
महामंत्री श्री मिश्र ने बताया कि शेष जमा फार्म की जांच जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ