Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:रोजगार मेले में 60 युवक/युवतियों का हुआ चयन

कठिन परिश्रम कर सरकारी योजनाओं में प्रशिक्षण ले और जीवन की सभी ऊचाईंया प्राप्त करें:विधायक सदर

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतापगढ़ में परिसर में मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। 


रोजगार मेले का शुभारम्भ विधायक सदर राजकुमार पाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। 


कार्यक्रम में विधायक सदर ने अपने जीवन के अनुभवों, पहलुओं के सम्बन्ध में बताया कि एक समय में वे भी बेरोजगार थे और नौकरी की तलाश में कई जनपदों में गये फिर सफलता मिली और आज उसी परिश्रम की बदौलत आप सभी के सम्मुख मुख्य अतिथि के रूप में आया हूॅ। 


उन्होने कहा कि कठिन परिश्रम कर सरकारी योजनाओं में प्रशिक्षण लें और जीवन की सभी ऊचाईयों को प्राप्त करें। 



मेले के आयोजन में जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला उद्योग कार्यालय, जिला समन्वयक कौशल विकास कार्यालय ने संयुक्त प्रयास कर मेले की गरिमा बढ़ायी। 


मेले के आयोजन में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल प्राचार्य बीरेन्द्र बहादुर सिंह ने आये हुये अतिथियों का स्वागत किया एवं प्रशिक्षार्थियों व आम जनमानस को मानसिक श्रम व मानसिक शारीरिक श्रम को विस्तृत रूप से बताया। 


मेले में कुल सात कम्पनियों ने प्रतिभाग डबकर 60 बेरोजगार युवक/युवतियों को चयनित किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे