गाजीपुर के जंगीपुर में आयोजित चिंतन बैठक में किया गया मनोनयन
वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। अखिल भारतीय मानव कल्याण सेवा समिति उत्तर प्रदेश की एक चिंतन बैठक गाज़ीपुर जनपद के जंगीपुर में संपन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम में सेवा समिति के कई प्रान्तों के पदाधिकारियों ने सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सेवा समिति के राष्ट्रीय संरक्षक भागीरथ पचेरीवाला रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी की उपास्थिति रही।इस मौके पर लोगों ने मानव सेवा के प्रति समर्पण भावना कार्य करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष चन्द्र अग्रहरि व राष्ट्रीय महामंत्री राजीव कुमार गुप्ता व अनिल कुमार गुप्ता ने प्रतापगढ़ जिले के मां हर हर गंगे सेवा ट्रस्ट के संस्थापक व सपा नेता अश्वनी सोनी के सेवा कार्यों व निष्ठा को देखते हुए हुए अखिल भारतीय मानव कल्याण सेवा समिति का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया।
श्री सोनी ने मनोनयन पर राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी दी गई है।
उसका पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वाहन करने का प्रयास करूंगा।
____________________________________________
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ