श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) नवाबगंज क्षेत्र के देवी नगर ग्राम सभा में हरे आम के पेड़ों को वन माफिया के द्वारा वन विभाग को चकमा देकर चक्रवात से गिरे पेड़ों को दिखाकर पेड़ काटने की परमिट ली गई और हरे पेड़ों की तेजी से कटान की गई। हरे आम के पेड़ों के काटने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
टिकरी रेंज पर जब इस बात की शिकायत की गई तो बंद विभाग के लोगों ने परमिट की बात का कर पल्ला झाड़ लिया ।घटनास्थल का मौका मुवायना तक नहीं किया।
विकासखंड के देवी नगर ग्राम सभा में वन माफिया के द्वारा हरे आम के पेड़ों की कटान तेजी से पिछले 1 सप्ताह से ज्यादा समय से की जा रही है । वन माफिया के द्वारा हरे आम के पेड़ों पर चलाए जा रहे । आरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
हरे आम के पेड़ों की कटाई कर रहे एक मजदूर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सभी आम के पेड़ों को जेसीबी के द्वारा धक्का देकर गिरा दिया गया और वन विभाग को चक्रवात में पेड़ गिरे जाने की सूचना देकर इनकी काटने की परमिट लिया गया।
वन विभाग ने मौके पर जाकर मौका मुआयना किए बिना इन पेड़ों की कटाई की परमिट जारी कर दी है स्थानीय लोगों की माने 40 पेड़ के आड़ में और अधिक आम के पेड़ों की कटाई तेजी से की जा रही है । चक्रवात करीब 2 माह पहले आया था जबकि गिरे हुए सभी पेड़ की पत्तियां हरी दिख रही हैं।
वन माफियाओं के द्वारा हरे आम के पेड़ों को कटान कर जहां सरकार की मंशा पर पानी फेरा जा रहा है वहीं वन विभाग के राजस्व को भी चूना लगाया जा रहा है ।
इस मामले में टिकरी रेंज के वन अधिकारियों को सूचना दी गई पर किसी भी अधिकारी व कर्मचारी ने मौके पर जांच ना किया। स्थानीय लोगों की माने वन माफिया पिछले 2 माह से इस क्षेत्र में सक्रिय है और लगातार हरे आम के पेड़ों की कटान धड़ल्ले से की जा रही है।
हरे आम के पेड़ों की कटान पर जहां रोक लगाने के लिए सरकार कृत संकल्पित है वही वन माफिया सरकार की मंशा को चूना लगाकर लगातार हरे पेड़ों की कटान कर रहे हैं फिलहाल काम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ