रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। बाल भिक्षा व बाल श्रम के खिलाफ पुलिस ने जनसम्पर्क अभियान चलाया व बाल भिक्षुओं व श्रमिकों को इससे दूर रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना एएचटीयू की टीम ने करनैलगंज बाजार पहुंचकर बाल भिक्षा व बालश्रम रोकथाम के विरूद्ध छापेमारी की।
टीम के पहुंचने पर दुकानदारों में हड़कम्प मच गया लोग दुकानों का शटर गिराकर खिसक लिए। टीम ने लोगों को जागरूक करते हुए चेतावनी भी दी और कहा कि कोई दुकानदार उल्लंघन करते हुए बच्चों से कार्य करवाते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध जुर्माने के साथ साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
टीम में उपनिरीक्षक देवेंद्र प्रसाद तिवारी, हेड कांस्टेबल कमलेश चंद्र, कांस्टेबल चंद्रशेखर यादव, महिला आरक्षी बबिता सिंह व नीलम आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ