एसके शुक्ला
प्रतापगढ़ । सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने संसद के शून्यकाल में राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ वाराणसी संख्या 231 पर लगने वाले जाम पर बोलते हुये बाई पास के निर्माण की मांग की ।
उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ के मध्य से गुजरने वाले एनएच 231 लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय मार्ग पर एनएच के निर्धारित टोल स्थापित होने के बावजूद भी सुविधाएं न के बराबर हैं और मेरी लोकसभा क्षेत्र की बड़ी बाजार तहसील मुख्यालय लालगंज, रानीगंज अजगरा, मोहनगंज व रानीगंज तहसील में अधिकांश हिस्सों पर 3 डी होने के बावजूद भी बाईपास का निर्माण विगत 10 वर्षों से लम्बित पड़ा है।
सांसद ने कहा कि प्रमुख बाजारों में बाई पास न होने के कारण लोग घण्टो घण्टो जाम में फंसे रहते हैं। उल्लेखनीय है कि लालगंज तहसील मुख्यालय होने और मोहनगंज बाजार में दो सड़को का जंक्शन प्वाइंट होने के कारण तो कभी कभी भारी जाम लग जाने पर पुलिस को खासी मसक्कत के बाद ही जाम खुलवाना पड़ता है ।
सांसद ने भूतल परिवहन मंत्रालय से मांग किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुविधाओ के लिये ही ब्यक्ति टोल के पैसे अदा कर रहा है और फिर जाम भी झेले इसलिए तात्कालिक रूप से प्रमुख बाजारों में एलिवेटेड रोड़ या फिर बाई पास की ब्यवस्था कराई जाए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ