वासुदेव यादव
अयोध्या। अंजनी गौशाला के संस्थापक रहे हनुमानगढ़ी के महंत बाबा बचईदास महराज के त्रयोदश दिवस पर हनुमानगढ़ी के धर्माचार्य संत महंत भक्तों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन याद किया। इस दौरान विराट भंडारे का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महंत ज्ञानदास जी महाराज ने कहा कि महन्त बाबा बचईदास गौ भक्त बजरंगबली के परम उपासक व बहुत ही अच्छे सन्त रहे। उनकी कमी हम लोगों को खल रहीं है।
जबकि संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजयदास ने कहा कि बाबा महंत बचईदास भगवान बजरंगबली के सच्चे उपासक थे। बाबा बचईदास के उत्तराधिकारी व वर्तमान महंत सत्यदेवदास महाराज ने कहा कि गुरु महाराज की महिमा अनंत थी।
वे जीव जंतु पर कृपा करते थे और भगवान बजरंगबली के सच्चे उपासक थे। जबकि तुलसीदास छावनी के पीठाधीश्वर सद्गुरु महराज महंत जनार्दनदास जी महाराज ने कहा कि गुरु महाराज बाबा बचईदास हम लोगों के बीच में नहीं है। लेकिन उनका कृपा और आशीर्वाद हम लोगों पर सदा ही बना रहेगा।
हम सभी उनके मिशन को और आगे बढ़ाएंगे। कार्यक्रम में आए संतो महंतों भक्तों को गुरुदेव महराज के परम शिष्य महंत सत्यदेवदास जी व महन्त जनार्दनदास जी ने दक्षिणा देकर स्वागत सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में अयोध्या व हनुमानगढ़ी के सभी सन्त महन्त शिष्य व दूर दराज के भक्तगण आदि शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ