Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर:वैज्ञानिक सलाहकार समिति की तृतीय बैठक संपन्न

राकेश श्रीवास्तव

मनकापुर (गोंडा)आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की तृतीय बैठक मंगलवार को केंद्र पर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन संयुक्त मोड में  आयोजित की गई।  बैठक की अध्यक्षता निदेशक प्रसार आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय डॉक्टर ए पी राव द्वारा की गई ।




 डॉ राव ने केंद्र की गतिविधियों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए । उन्होंने कृषकों की आय संवर्धन हेतु वैज्ञानिकों के क्रियाकलापों में तेजी लाने के निर्देश दिए । 


बैठक में मुख्य अतिथि डॉक्टर अतर सिंह निदेशक अटारी कानपुर ने कृषकों के पक्षेत्र पर किए जाने वाले ऑन फार्म ट्रायल मे वैज्ञानिक तकनीकी के परिणाम को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया । 


उन्होंने बताया कि समस्याओं के निदान हेतु लगाए गए आन फॉर्म ट्रायल की तकनीक के प्रचार- प्रसार हेतु अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन कराए जाएं । डॉ शांतनु दुबे प्रधान वैज्ञानिक अटारी कानपुर ने कृषक प्रक्षेत्र पर लगाए गये आन फार्म ट्रायल को वैज्ञानिक स्वयं अपनी देखरेख में लगाएं । 


डॉ राघवेंद्र सिंह प्रधान वैज्ञानिक अटारी कानपुर ने अग्रिम पंक्ति प्रदर्शनों में नवीनतम प्रजातियों एवं तकनीकों के लगाए जाने पर बल दिया । शैलेंद्र कुमार शाही उप कृषि निदेशक ने फसल विविधीकरण के अंतर्गत धान -गेहूं फसल चक्र में दलहनी ,तिलहनी फसलों के समावेश को जरूरी बताया । 


उन्होंने जैविक खेती को बढ़ावा देने पर बल दिया। मिथिलेश कुमार पांडेय वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने केंद्र की अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन एवं आगामी वर्ष की कार्य योजना प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की । 


केंद्र के वैज्ञानिकों डॉ के के मौर्य ने कृषि अभियंत्रण, डॉ पीके मिश्रा ने कृषि वानिकी, डॉ राम लखन सिंह ने सस्य विज्ञान डॉ मनोज कुमार सिंह ने उद्यान अनुभाग की वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन एवं आगामी वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की । 


डॉक्टर दिनेश कुमार पांडे ने प्रक्षेत्र की प्रगति प्रतिवेदन एवं आगामी वर्ष की कार्ययोजना प्रस्तुत की । इस अवसर पर रामानंद मल उपनिदेशक रेशम ने गेहूं की नवीनतम प्रजातियां के प्रदर्शन कराए जाने की सलाह दी । 


उपेंद्र नाथ सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष केवीके गोपाल ग्राम ने फसल अवशेष प्रबंधन पर बल दिया । गिरीश कुमार मिश्र उपनिरीक्षक उद्यान, अब्दुल आजाद अंसारी वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, दीपक चंद्रा  एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के तहसील मनकापुर के कोऑर्डिनेटर, संजय तिवारी अध्यक्ष केर्ड बायो एनर्जी कृषक उत्पादक संगठन, नन्हे लाल कश्यप मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, परमेश्वर राय उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित प्रगतिशील कृषकों श्रीमती रजनी त्रिपाठी, श्रीमती स्मृति पांडे, चौधरी देवी, विजय बहादुर त्रिपाठी, रामसागर वर्मा, राजेश वर्मा, छीटन प्रसाद यादव, लालता प्रसाद यादव मेलाराम आदि ने वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक में प्रतिभाग किया । 


रामसागर वर्मा एवं श्रीमती रजनी त्रिपाठी प्रगतिशील कृषकों ने छुट्टा जानवरों से फसलों के नुकसान से अवगत कराया । 


इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यालय अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह, उत्कर्ष विजय सिंह कंप्यूटर सहायक  विक्रम सिंह यादव चालक ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे