एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। भारत के संविधान निर्माता एवं दलितों वंचितों के मसीहा बाबासाहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपाइयों ने कार्यक्रम आयोजित किया।
इसके उपरांत नगर के अंबेडकर चौराहे स्थित अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भारत के संविधान के निर्माता और निर्माण करने वाले बाबा साहेब थे,परंतु इस समय भाजपा सरकार पूरे संविधान को बदलने की कोशिश कर रही है,और लोगों को परेशान कर रही है।
इस मौके पर गुलफाम खान , जिला उपाध्यक्ष जगदीश मौर्य ,जिला सचिव शफात खान, विधानसभा अध्यक्ष शेर बहादुर यादव, अश्वनी सोनी, जिला पंचायत सदस्य असद अली, सद्दाम अहमद संतोष यादव तनवीर मिल्की, प्रदीप यादव, आदि लोग मौजूद रहे।
इसी क्रम में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि पर काधरपुर बाजार में कामता प्रसाद पटेल पूर्व प्रधान की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अपना दल एस के प्रदेश सचिव व्यापार मंच अरविंद सिंह पटेल व विशेष अतिथि के रूप में विधायक सदर राजकुमार पाल रहे।
इस मौके पर लोगों ने बाबा साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।इस मौके परमानंद मिश्र, चौधरी मिथलेश सिंह पटेल,राजीव गुप्ता,जीत लाल पटेल, सहित आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ