एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जनपद के सीएचसी व पीएचसी के साथ जिला मुख्यालय पर कार्यरत फार्मासिस्टों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर काला फीता बांधकर कार्य करते हुए विरोध दर्ज कराया।
जिला अस्पताल में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एसबी शुक्ला व महामंत्री डॉ. राकेश यादव के नेतृत्व में नए पद सृजित करने,वेतन विसंगतियों को दूर करने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर फार्मासिस्टों ने काला फीता बांधकर विरोध दर्ज कराया।
इस मौके पर फार्मासिस्ट डिप्लोमा एसोसिएशन के महामंत्री डा.राकेश यादव ने कहा कि इसके पूर्व सीएमओ के माध्यम से सूबे के सीएम को ज्ञापन सौंपा गया था, किंतु कोई हल न निकलने पर 6 दिसंबर से 8 दिसंबर तक काला फीता बांधकर विरोध जताया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इसके बाद भी यदि मांगों पर सरकार ने अमल नहीं किया तो 9 दिसंबर से 16दिसंबर तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा, तब भी सरकार के कानों तक जो नहीं रहेगी तो आंदोलन की मुहिम तगड़ी होगी और संपूर्ण कार्य का बहिष्कार किया जाएगा जिससे सरकार के कानों तक आवाज पहुंच सके।
इस दौरान राजेंद्र यादव, बी के श्रीवास्तव, एके पांडेय, रवि मौर्य आदि ने विरोध दर्ज कराया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ