तरबगंज तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव के सैकड़ों गरीबों में कम्बल, शाल व वस्त्रों का किया वितरण
बीपी त्रिपाठी
गोंडा 6 दिसम्बर। ठंडक के दस्तक देते ही तरबगंज क्षेत्र के युवा समाजसेवी व मुम्बई के प्रतिष्ठित व्यवसायी शशांक मिश्रा गरीबों की मदद में मसीहा की भूमिका में तरबगंज क्षेत्र में सैकड़ों गरीब असहाय लोगों में शाल कंबल रजाई और अन्य वस्त्रों का वितरण किया।
गरीब घर की कन्याओं कि शादी- विवाह में बढ़ चढ़कर मदद करने में विख्यात शशांक गरीबों की मदद बिना किसी महत्वाकांक्षा पाले पिछले कई वर्षों से कर रहे हैं। सोमवार को आयोजित वस्त्र वितरण में दर्जनों ग्राम सभाओं के गरीब व जरूरतमंदों को कंबल शाल व रजाई उपलब्ध कराई।
साधारण परिवार में जन्मे तरबगंज क्षेत्र के ग्राम सभा धौराहरा घाट निवासी शशांक मिश्रा मुंबई में प्रतिष्ठित व्यवसायी के रूप में अपने बचत से एकत्रित धन से प्रत्येक वर्ष गांव आकर अग्नि पीड़ितों की मदद और गरीब घर की कन्याओं की शादी करवाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
पिछले लॉकडाउन में सैनिटाइजर मास्क व खाद्यान्न उप जिलाधिकारी राजेश कुमार और नायब तहसीलदार ईवेंद्र कुमार की उपस्थिति में बांट चुके है।
अपने निवास स्थान धौराहरा घाट के मजरा झामपुरवा में आयोजित वस्त्र वितरण कार्यक्रम में बाबापुरवा, दयालपुरवा , रतोहिया, बैरागीपुरवा,शिवलाल पुरवा, गौहानी, शीशव, घोसनाग, सेझिया , असरथा, रानीपुर ग्राम सभाओं के असहाय लोगों में कंबल व वस्त्र- वितरण किया ।
इस अवसर पर समाजसेवी शशांक ने कहा कि मानव सेवा में बुजुर्गों और निराश्रितो की मदद करने में मुझे आत्मिक सुख- शांति मिलती है।
कंबल वितरण समारोह में ग्राम सभा शीशव के प्रधान राजदत्त तिवारी, गौहानी के प्रधान दिग्विजय पांडेय, दुर्जनपुर के प्रधान अशोक सिंह, असरथा के प्रधान पप्पू मिश्रा, संतोष साहू, शिवबालक मिश्रा, अजय वर्मा , काशीराम, पप्पू साहू अनंत राम साहू मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ