Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:कांग्रेस का आयोजित हुआ प्रतिज्ञा सम्मेलन, महंगाई व बेरोजगारी पर सरकार पर साधा निशाना

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़। कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा सम्मेलन" मंगलवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के गड़वारा बाजार में पार्टी के अध्यक्ष डॉ.लालजी त्रिपाठी की अध्यक्षता व जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अभय प्रताप सिंह एवं गड़वारा न्याय पंचायत के अध्यक्ष किशन सिंह के नेत्तृत्व में आयोजित हुआ। 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेता कांग्रेस विधान परिषद दल दीपक सिंह रहें।इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा किया है कि 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दिया जाएगा। 


इंटर में पढ़ रही छात्राओ को मोबाइल फोन एवं बीए में पढ़ रही छात्राओं को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी दी जाएगी। उन्होंने कहा इतना ही नहीं वर्ष में तीन भरा गैस सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा सहित जो वादा किया है उसे पूरा करने में कोई कमी नहीं होगी। 


इस मौके पर  डॉ. नीरज त्रिपाठी ने मंहगाई व बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। संचालन शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इरफान अली एवं आभार कपिल द्विवेदी ने व्यक्त किया। 


सम्मेलन में साहब सिंह, राजेन्द्र सिंह  विनय जायसवाल, लक्ष्मीकांत मिश्रा,शमीम अहमद,रिशू पाण्डेय, आशुतोष त्रिपाठी, डॉ.प्रशांत देव शुक्ला, डब्बू सिंह,लल्लू जायसवाल, शीतला प्रसाद सिंह,आशुतोष तिवारी सहित आदि मौजूद रहे।

___________________________________________

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे