वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। अटेवा उत्तर प्रदेश के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश के सभी जनपदों के साथ ही अटेवा पेंशन बचाओ मंच प्रतापगढ़ द्वारा कम्पनी गार्डेन में पेंशन आंदोलन में शहीद डा.राम आशीष सिंह की पुण्य तिथि पर सभी शिक्षकों कर्मचारियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दिए।
कम्पनी गार्डेन मे श्रद्धांजलि सभा तथा पेंशन संकल्प दिवस का आयोजन किया गया।अध्यक्षता सी.पी.राव ने किया तथा संचालन डा.विनोद त्रिपाठी जिला संरक्षक ने किया।
इस मौके पर उमेश मिश्र जिला महामंत्री ने कहा कि डा.राम आशीष सिंह की शहादत को हम कभी भी भूल नही सकते है।राकेश कनौजिया ने कहा कि हम सब सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी आवाज सरकार तक अवश्य पहुंचाते रहे।
इसके उपरांत विश्वदीप सिंह को लक्ष्मणपुर महामंत्री घोषित किया गया। बैठक मे कृष्ण विश्वकर्मा, लक्ष्मणपुर संयोजक जमील अहमद,सहसंयोजिका, गुलाबपति विश्वकर्मा,विश्वदीप सिंह, लालमणि, रेखा मौर्य, राम मिलन,मानधाता संयोजक मनीष दुबे आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ