वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। "तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह"अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी यातायात सुरेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर यातायात अभय कुमार पांडेय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात नरेंद्र सिंह मय टीम द्वारा "रामलीला मैदान भैरोपुर" में ऑटो, टेंपो, ई-रिक्शा, बस एवं टैक्सी चालकों के संगठनों के माध्यम से चालक बैठक बुलाकर यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत यात्रियों से मृदुल व्यवहार करने व यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।
इसके साथ ही शीत ऋतु में कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक किया गया एवं उससे बचाव के उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यदि सड़क पर कोई भी दुर्घटना होती है तो आप घायल की यथासम्भव मदद करें, 112 नंबर व 108 नंबर पर कॉल करें और एक "गुड सेमटेरियन" के रूप में अपनी पहचान बनाएं, यदि आप किसी घायल की मदद करते हुए उनको हॉस्पिटल पहुंचाते हैं तो आपको पुलिस के द्वारा परेशान नहीं किया जाएगा, न ही आप को पूछताछ के लिए बार-बार बुलाया जाएगा।
यदि आप एक "गुड सेमेटेरियन" का कार्य करते हैं तो आपको सरकार के द्वारा पांच हजार रुपए से पुरस्कृत किए जाने की भी योजना है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ