Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के फार्मेसिस्टों का माँगो को लेकर धरना प्रदर्शन

 

इमरान अहमद 

मनकापुर गोण्डा:शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनकापुर के फार्मेसिस्टों ने फार्मेसिस्ट संवर्ग के आह्वान पर अपनी माँगो के प्रति सरकार की उदानसीनता के कारण 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया ।

वीडियो


फार्मेसिस्टों ने अपनी प्रमुख माँगे अन्य तकनीकी डिप्लोमा धारियों के समान फार्मेसी डिप्लोमा धारक फार्मेसिस्टों का ग्रेटवेतन 4600 किया जाए,


चीफ फार्मेसिस्ट का पे बैण्ड-3 रोड वेतन 5400 प्रभारी अधिकारी फार्मेसी ग्रेड वेतन 6600 विशेष कार्य किया जाये,अधिकारी को 7600 तथा संयुक्त निदेशक का 8700 किया जाये,


महानिदेशालय द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के अनुसार फार्मेसिस्ट का पदनाम 'फार्मेसी अधिकारी किया जाये,


ट्रामा सेन्टर एवं ड्रग वेयर हाउस एवं उपकेन्द्रों पर फार्मेसिस्ट संवर्ग के पद सृजित किये जाये,कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर (सी०एच०ओ०) की न्यूनतम योग्यता में बीफ फार्म को भी सम्मिलित किया जाये,


फार्मेसिस्टों को प्राथमिक उपचार एवं औषधियां लिखने का अधिकार (Right to Prescription) दिया जाये,संवर्ग के पदों का गठन करते हुए जिला फार्मेसी अधिकारी एवं बड़े चिकित्सालयों में विशेष कार्य अधिकारी फार्मेसी' के पद सृजित किये जाये,डिप्लोमा फार्मेसिस्टों को वैचलर फार्मेसी रेगुलेशन एक्ट 2014 के अनुसार दो वर्षीय व्यय पर कराया जाये,


ब्रिज कोर्स राजकीय,औषधि अधिनियम 1940 के अनुसार औषधि, औषधि सामग्री, सर्जिकल ड्रेसिंग, उपकरणों आदि का प्रभारी, 


चीफ फार्मेसिस्ट/प्रभारी अधिकारी फार्मेसी को बनाया जाये,


शवविच्छेदन भत्ता संशोधित करके 100 रूपये प्रति शव किया जाये,


एलोपैथिक चिकित्सक की अनुपस्थिति में फार्मेसिस्ट को चिकित्सा का विधिक अधिकार दिया जाये,


प्रभार भत्ता संशोधित करते हुए 250 रूपये प्रतिमाह किया जाये,


राजपत्रित अवकाश तथा द्वितीय शनिवार में कार्य के सापेक्ष एक माह का अतिरिक्त वेतन एवं 30 दिन का,


आकस्मिक अवकाश दिया जाये सहित माँगो को लेकर प्रदर्शन किया।


 इस दौरान चीफ फार्मेसिस्ट ऐपी चौधरी,जनार्दन वर्मा,मोहम्मद अनवर संतोष वर्मा,विश्वनाथ मिश्रा सहित तमाम प्रशिक्षु फार्मेसिस्ट शामिल रहे

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे