बी पी त्रिपाठी
गोंडा। भूमि विवाद में अपनी भूमि को दबंगों से बचाने के लिए उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देने गए एक सेवानिवृत्त शिक्षक को दबंगों ने तहसील में रोककर उसके साथ अभद्रता की और पैरवी करने पर जान से मार देने की धमकी दी।
सेवानिवृत्त शिक्षक ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। करनैलगंज ग्रामीण निवासी पूर्व शिक्षक हरिप्रसाद मौर्य ने पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक करनैलगंज को दिये गया प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी निजी भूमि पर कुछ दबंग किस्म के लोग जबरन कब्जा करना चाहते हैं।
जबकि उनके नाम की भूमि सड़क खाते में दर्ज है और शिक्षक की भूमि को अपना बताकर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसकी पैमाइश हो चुकी है राजस्व निरीक्षक व लेखपाल द्वारा दबंगों की भूमि पर सड़क होना बताया और उसकी रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को सौंपी है।
उसके बावजूद उसकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसकी पैरवी करने के लिए वह तहसील गए थे। जहां तहसील से बाहर निकलते समय कुछ लोग लोगों ने उन्हें रोक लिया और गाली गलौज देते हुए अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दिया।
एसडीएम हीरालाल का कहना है कि तहसील के बाहर हुई इस घटना की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ