रजनीश /ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। 263 गर्भवती महिलाओं के परीक्षण में 19 महिलाएं एचआरपी से ग्रसित मिलीं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज में गुरुवार को सुरक्षित मातृत्व दिवस के तहत शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 263 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही उन्हें जरूरी सुझाव भी दिए गए।
सीएचसी अधीक्षक डॉ.सुरेश चंद्रा ने बताया गुरुवार को एचआरपी दिवस पर लगे शिविर में कुल 263 गर्भवती महिलाओं ने भाग लिया जिसमें हाई रिस्क प्रेग्नेंसी एचआरपी से ग्रसित 19 महिलाएं चिन्हित की गई।
गर्भवती महिलाओं का निशुल्क अल्ट्रा साउंड, हिमोग्लोबिन, शुगर, ओजीटीटी, यूरिन, ब्लड ग्रुप, एचआईवी, वजन, ब्लड प्रेशर के साथ कोविड19 की जांच, कोविड19 टीकाकरण किया गया।
इस मौके पर डॉ. सौम्या श्रीवास्तव, ब्लाक कम्यूनिटी प्रोसेस प्रबंधक सुरेंद्र यादव, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक संजय यादव, नर्स मेंटर गुड़िया देवी, स्टाफ नर्स वंदना, सरिता भारती, अर्पण पाण्डेय, अरुणेंद्र सिंह आदि स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ