पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में लगा एलएचबी कोच , जानिए इससे मिलने वाला लाभ | CRIME JUNCTION पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में लगा एलएचबी कोच , जानिए इससे मिलने वाला लाभ
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में लगा एलएचबी कोच , जानिए इससे मिलने वाला लाभ

 

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता के प्रयास से प्रतापगढ़ से दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में लगाया गया यल यच बी कोच ।


उल्लेखनीय है कि प्रतापगढ़ से नियमित दिल्ली जाने वाली एकमात्र ट्रेन पद्मावत एक्सप्रेस एक बहुत ही लोकप्रिय गाड़ी होने के कारण यह इस रूट की लोकप्रिय ट्रेनों में से एक है जिसमें ब्यापारियों ,नेताओं के अलावा भी लोग सफर करना ज्यादा बेहतर मानते हैं ।


लेकिन पद्मावत के पुराने और खराब कोचों के कारण लोगों के सफर का जायका ही बिगड़ जाया करते था,यहाँ तक कि पद्मावत के पुराने कोचों में एसी की खिड़कियां टूट जाने पर उन्हें लकड़ी की प्लाई ठोंककर किसी तरह काम चलाऊ बनाया जाता था ।


सांसद बनने के बाद से ही संगम लाल गुप्ता ने प्रतापगढ़ से चलने वाली इस गाड़ी को लकदक करने के लिए रेलवे में प्रयास करना आरम्भ कर दिया था,उन्होंने रेल मंत्री और प्रधानमंत्री को भी इस समस्या से अवगत कराते हुये नए आधुनिक कोच लगाने की माँग की थी ।


पद्मावत में लगने वाले नये यल यच वी कोचों की वजह से जहां गाड़ी की साफ सफाई और दिशा दशा में परिवर्तन आया वहीं दूसरी ओर गाड़ी में यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा ।


उल्लेखनीय है कि पुराने कोच में 72 की जगह नये कोचों में 80 सीट और लम्बाई चौड़ाई में भी बड़े होंगे पद्मावत के नये कोच ।


सांसद संगम लाल गुप्ता ने इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार के रेल मंत्रालय का आभार भी जताया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे