बी पी त्रिपाठी
गोण्डा:आगामी वर्ष 2022 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण किये जाने के सम्बन्ध में विद्यालयों की जाँच और आख्या का दौर चल रहा है, ऐसे में एम.डी.जी.एन. गुरुकुल विद्यापीठ इंटर कालेज गोपाल बाग़ के प्रबन्धक शिव कुमार तिवारी व श्री भवानी प्रसाद शुक्ल स्मारक इंटर कालेज के प्रबन्धक बद्री प्रसाद ने जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है की धनउगाही न हो पाने को वजह से जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण सिंह ने विद्यालय निरीक्षण में सोलह कमरों के बजाय मात्र आठ कमरें ही आख्या रिपोर्ट में दर्शाया है।,
दूसरी तरफ कई शैक्षिक संस्थानो से धनउगाही करके निर्माण से अधिक कमरों की संख्या दर्शाई गयी है।
जिनमे कोड संख्या 1220 श्री श्याम लाल मिश्र इंटर कॉलेज महादेवा में 14 कमरो के स्थान पर 21 कमरे व कोड संख्या 1268 श्री गंगा राम किसान इंटर कॉलेज मेई पाठक गोंडा में महज आठ कमरो के स्थान पर 15 कमरे होने की आख्या लगाई गयी है।
इसी तरह कोड संख्या 1395 राम नाथ इंटर कालेज रायपुर ब्रह्मचारी में 6 कमरों के स्थान पर दस कमरें, कोड संख्या 1265 राम दयाल मिश्र इंटर कॉलेज रामापुर में ग्यारह कमरों के स्थान पर सोलह कमरे,कोड संख्या 1435 कुंज बिहारी स्मारक इंटर कॉलेज सुभागपुर में 14 कमरो के स्थान पर 21 कमरे, कोड संख्या 1405 रामकुमारी इंटर कॉलेज आर्यनगर में महज 6 कमरो के स्थान पर सोलह कमरे की आख्या लगाई गयी है।
इस तरह रूपये मिलने पर कम को ज्यादा और रूपये न मिलने पर कमरों की संख्या कम दर्शाई गयी है।
जिसके विरुद्ध दोनों विद्यालय के प्रबन्धकों के जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दे कर जिला विद्यालय निरीक्षक एवं पटल सहायक के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ