पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 25.12.2021 को वादी अमरनाथ पुत्र स्व० पुत्तीलाल निवासी ग्राम कुतुबपुर गोड़ियन पुरवा थाना को० कर्नलगंज जनपद गोण्डा के द्वारा स्थानीय थाना में 06 नामजद लोगों के विरूद्ध अपने छोटे भाई श्यामनाथ उर्फ चिन्टू की हत्या कर शव को जलाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
जिसमें थाना को० कर्नलगंज पुलिस द्वारा घटना की गहनता से जॉच की गयी तो ज्ञात हुआ कि वादी मुकदमा अमरनाथ निषाद द्वारा अपने भाई गुड्डूलाल उर्फ यदुनाथ व रामनाथ उर्फ ननकू के कहने पर 06 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
साक्ष्य संकलन से यह भी तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक श्यामनाथ उर्फ चिन्टू की बीबी व बच्चे नही थे।
मृतक का अपने भाईयों से हमेशा हिस्से की जमीन बाँटने तथा बेंचने की बात को लेकर विवाद हुआ करता था, जिससे तंग होकर मृतक के भाई गुड्डूलाल उर्फ यदुनाथ व रामनाथ उर्फ ननकू के द्वारा अपने ही भाई की हत्या की गयी थी तथा रंजिश के चलते विपक्षीगणों के विरूद्ध गलत नामजदगी करते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
पंजीकृत मुकदमा मुअसं 442/21 धारा 302/201 आईपीसी थाना कोतवाली कर्नलगंज जनपद गोण्डा में गुड्डूलाल उर्फ यदुनाथ पुत्र स्व0 पुत्तीलाल निषाद निवासी ग्राम कुतुबपुर गोड़ियन पुरवा थाना कोतवाली कर्नलगंज जनपद गोण्डा, रामनाथ उर्फ ननकू पुत्र स्व० पुत्तीलाल निषाद निवासी ग्राम कुतुबपुर गोड़ियन पुरवा थाना कोतवाली कर्नलगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार कर्ता टीम में प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज प्रदीप कुमार सिंह मय टीम मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ