Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:स्कूल से घर लौटते समय बालक का पैर फिसला, सड़क किनारे से बह रही टेढ़ी नदी के गहरे पानी में पहुँच गया, मचा कोहराम

रामेश मिश्रा

तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानक्षेत्र के रामपुर टेगरहा में स्कूल से घर लौटते समय बालक का पैर सड़क से फिसल गया जिससे सड़क किनारे से बह रही टेढ़ी नदी के गहरे पानी में पहुँच गया।



 चारो तरफ कोहराम मच गया तुरन्त स्थानीय लोगो ने नाव के सहारे पानी में पहुँचकर बालक की जान बचाई और लाकर किनारे किया जिसकी पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है।


बताते चले की मंगलवार शाम तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत रामपुर टेगरहा के मजरा हवेली निवासी बालक बिपिन कुमार यादव पुत्र आन्नद कुमार यादव(पुल्लू)जो स्कूल गया हुआ था। छुट्टी होने के बाद स्कूल से वापस घर आते समय राष्ते में टेढ़ी नदी के किनारे बालक का पैर फिसल गया और देखते ही देखते गहरे पानी में चला गया।


 चारो तरफ हल्ला व कोहराम मच गया, जिसपर स्थानीय लोग दौड़े और बालक को बचाने नाव से नदी में कूदे।


 क्षेत्र के शिवांश पाण्डेय पुत्र विजय कुमार पाण्डेय,कुलदीप सैनी(कालू)पुत्र शक्तिमान सैनी,प्रदीप सैनी पुत्र शक्तिमान सैनी व प्रदीप यादव पुत्र रामसुघर यादव ने नदी के बीच में पहुँचकर बच्चे को निकाला और नाव के सहारे किनारे पर लाया जहाँ बालक पूरी तरह से सुरक्षित है ।


ये देखकर घरवाले व क्षेत्र के लोग बचाव टीम की खुले दिल से सराहना कर रहे है। वही बचाव टीम का हौसला अफजाई कर रहे 99स्टोर के मालिक आन्नद कुमार उपाध्याय ने बालक को सुरक्षित निकालने पर टीम को धन्यवाद दिया व क्षेत्र के लोगो का आभार व्यक्त किया।


वही क्षेत्र के युवा समाज सेवी जनार्दन सिंह ने बचाव टीम को 500रूपये व प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप जयसवाल ने 2100रूपये जुझारीपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान रामदयाल तिवारी ने 500रूपये पुरूस्कार दिया और कहा की इसी तरह की टीम हर जगह होनी चाहिए।


 जिससे किसी की भी जान बचाई जा सके।


इस अवसर पर क्षेत्र के युवासमाजसेवी तिलकराम पाण्डेय बचावटीम की हौसला अफजाई कर के मालिक आन्नद कुमार उपाध्याय सहित काफी संख्या में लोग एकत्रित थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे