Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

आशा अधिकार मंच प्रदेश अध्यक्ष बने संतोष पाण्डेय

सुनील उपाध्याय

बस्ती।जिले मे आज हर्रैया स्थित कोहले मंदिर पर आशा अधिकार मंच की बैठक हुई उसमें निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुदामा जी के स्तीफा देने के बाद प्रदेश संरक्षक श्रीमान दिनेश सिंह जी ने सभी आशा बहनों के सहमति से संतोष पाण्डेय को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया।


इसके पहले आशा अधिकार मंच के प्रदेश विस्तार मंत्री थे संतोष पाण्डेय । 


नये प्रदेश अध्यक्ष ने निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुदामा जी को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित ।


नये प्रदेश अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने संगठन के विस्तार मजबूती और आशा बहनों के हक और अधिकार दिलाने का लिया संकल्प ।


इस मौके पर जिलाध्यक्ष शैलेनद्री श्रीवास्तव, जिला मन्त्री पूनम सिंह, हर्रैया ब्लाक अध्यक्ष अनुसुइया तिवारी दुबौलिया ब्लाक अध्यक्ष ममता पाण्डेय स्वेता सिंह केशर जहां, इंद्रावती, मोनू शुक्ला,कान्ती चौबे , सुनीता सिंह साधना सहित सैकड़ों आशा उपस्थित रहीं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे