Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:संस्कृत और संस्कार की संरक्षा को मजबूती देने मे भारत दुनिया का गुरू

सेनानी गांव देवली मे संत समागम मे महात्माओं ने लोकमंगल की प्रार्थना

एस के शुक्ला 

 प्रतापगढ़। जिले के लीलापुर साहबगंज क्षेत्र के देवली गांव मे बुधवार को संत समागम मे सनातन संस्कृति की महत्ता पर विमर्श का आयोजन किया गया।



 सेनानी ग्राम देवली परसन पाण्डेय का पुरवा मे हुए एक दिवसीय भव्य संत समागम मे मुख्यअतिथि जगन्नाथपुरी के जियर स्वामी मठ के पूज्य स्वामी श्री इन्दिरा रमणाचार्य पीठाधीश्वर ने कहा कि संस्कृत और संस्कार की संरक्षा के लिए ही भारत को दुनिया के गुरू और ज्ञान का शक्तिवर्धक स्वीकार्य किया जाता है। 


उन्होनें कहा कि सत्य के मार्ग का अनुश्रवण और सद्भावना ही प्रभु आराधना है। विशिष्ट अतिथि स्वामी योगेश्वराचार्य पीठाधीश्वर इन्द्रप्रस्थ जी ने भगवान् राम की तप और साधना का उदाहरण रखते हुए युवाओं से गुरू तथा माता-पिता की आज्ञा को मंगल फलदायी के रूप मे ग्रहण करने का आहवान किया।


प्रयागराज के सांरग मन्दिर पीठाधीश्वर स्वामी श्री सारंगधराचार्य जी महराज ने भी सामाजिक लोक मंगल के लिए चरित्र व संस्कार साधना पर जोर दिया।


 मुम्बई के श्री सीताराम मंदिर बड़गादी स्वामी पीठाधीश्वर ने भी सनातन संस्कृति की विशेषता पर प्रकाश डाला। नैमिशारण्य के स्वामी रामप्रपन्नाचार्य तथा भोपाल के आचार्य प्रभाकर महराज एवं आचार्य राहुल मिश्रा, आचार्य मुकेश गौतम, ब्रम्हेश ओझा, देवनारायणाचार्य, आचार्य करूणेश मिश्र ने भी संत समागम के जरिए मानव जीवन की सुसंस्कारशाला के गुर बताये।



 संत समागम के संयोजक धर्माचार्य ओमप्रकाश पाण्डेय अनुरूद्धरामानुजदास ने संतो का श्रीअभिषेक किया। सह संयोजिका नारायणी निर्मला पाण्डेय रामानुजदासी ने संत समागम मे मौजूद अतिथियों व श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया।



 कार्यक्रम मे प्रदेश के ग्रामीण विकास मन्त्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती ने भी सहभागिता देकर संत निवास का लोकार्पण किया। पूर्व राज्यसभा सदस्य एवं सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने भी अतिथि संतो का स्वागत किया। 



इस मौके पर भोले मिश्र, गोविन्द पाण्डेय, पप्पू दुबे, हेमन्त, सुशील, तीर्थ मिश्र, विनय पाण्डेय, अशोक दुबे, नरसिंह, नारायण पाण्डेय आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे