कमलेश जयसवाल
खमरिया खीरी:आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर धौरहरा क्षेत्र में भी तैयारियां जोरों पर है ।
चुनाव में सुरक्षा के लिए आने वाले सुरक्षा बलों के रहने की व्यवस्था के लिए सीओ धौरहरा ने क्षेत्र के करीब एक दर्जन स्कूलों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्था देखने के साथ ही स्कूलों के प्रबन्धकों व प्रधानाचार्यो से सुरक्षा बलों को रोकने की बात की ।
चुनाव में आने वाले सुरक्षा बलों के रहने की मूलभूत सुविधाओं की जांच करने सीओ टीएन दुबे ने शुक्रवार को ईसानगर क्षेत्र के सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया,चन्द्रप्रभा इण्टर कालेज खमरिया,कलावती इण्टर कालेज रेहुआ,पब्लिक इण्टर कालेज ईसानगर,डॉ. ओझा साकेत इण्टर कालेज कटौली आदि स्कूलों का निरीक्षण कर स्कूलों के प्रबन्धकों व प्रधानाचार्यो से सुरक्षा बलों के ठहरने की व्यवस्था करने को कहा।
इस दौरान सीओ टीएन दुबे ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में तैयारियां शुरू कर दी गई है ।
क्षेत्र में चुनाव के समय सुरक्षा की दृष्टि से आने वाले सुरक्षा बलों के ठहरने के लिए क्षेत्र के स्कूलों की व्यवस्था देखकर उनके प्रबन्धकों व प्रधानाचार्यो से सुरक्षा बलों को ठहराने की बात की गई है ।
प्रबन्धकों ने व्यवस्था ठीक कर सुरक्षा बलों को ठहराने का आश्वाशन दिया है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ