Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अयोध्या:राजकीय धान क्रय केंद्र राजेपुर पर ताला बंद, नहीं हो रही तौल ,औचक निरीक्षण

वासुदेव यादव

अयोध्या:पूरा बाजार राजकीय धान क्रय केंद्र राजेपुर पूरा बाजार का किसानों की शिकायत के बाद विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने सुबह 10:30 औचक निरीक्षण किया क्रय केंद्र पर ताला लटकता देख विधायक  भड़क उठे किसानों ने कहा कि ताला बंद कर एमआई गायब रहते हैं केवल बिचौलियों का धान तौला जा रहा है आम किसान परेशान है 

            


कादीपुर निवासी तुलाराम उपाध्याय ने बताया कि  नंबर मिलने के बाद यहां तीन दिन से चक्कर लगा रहे हैं लेकिन यम आई ताला बंद करके गायब रहते हैं तौल केंद्र पर मौजूद वॉचमैन राम अवध यादव ने कहा कि साहब आएंगे तभी ऑफिस का ताला खुलेगा।


 विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने तौल रजिस्टर मांगा तो वॉचमैन कहा कि  रजिस्टर साहब अपने पास रखे हैं जब आएंगे तभी मिलेगा ।

        


 विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने एफसीआई के अधिकारियों से एमआई के खिलाफ कार्रवाई की बात कही उन्होंने दूरभाष से जिलाधिकारी को भी अवगत कराया कि राजेपुर क्रय केंद्र पर ताला लटका हुआ है ।



विधायक ने किसानों को आश्वासन दिया कि शीघ्र आपके धान की तौल होगी और एक सप्ताह के अंदर धान का पैसा आपके खाते में चला जाएगा किसानों ने विधायक का आभार व्यक्त किया विधायक के साथ भाजपा अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री हरिभजन गौड भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे