एस के शुक्ला
प्रतापगढ़। रक्तदान संस्थान द्वारा विगत कई वर्षों से की जा रही जनसेवा से प्रभावित होकर प्रतापगढ़ सिटी चौकी प्रभारी गिरीश धर दुबे द्वारा रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय को 5100 रूपए का सहयोग प्रदान किया।
इस दौरान उन्होंने रक्तदान संस्थान के कार्यो की प्रशंसा करते हुए समाज के लोगों का आवाहन किया कि संस्थान के साथ जुड़कर प्रत्येक व्यक्ति को सहयोग करना चाहिए।
इस मौके पर निर्मल पांडेय ने चौकी प्रभारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से ही हम समाज के लोगों का जीवन बचाने में सफल होते हैं।
वहीं दूसरी ओर संस्थान के कार्यों से प्रेरित होकर ठंड मौसम के दृष्टिगत एस.जी.एस. चैरिटेबल ब्लड सेंटर के प्रबंधक सर्वेश मिश्रा ने रक्तदान संस्थान के माध्यम से बांटने हेतु कंबल प्रदान किया।
इस मौके पर निर्मल पांडेय,सीओ सिटी अभय पांडेय,चौकी प्रभारी सिटी गिरीश धर दुबे,रमेश कुमार मिश्रा,सर्वेश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ