Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:महामारी कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करें: धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ :दानपुर में आयोजित बैकुंठ वासी पंडित शीतला प्रसाद तिवारी की पुण्य स्मृति में सद्भावना दिवस एवं समरसता समारोह का आयोजन कुंदन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । 


मुख्य अतिथि के रुप में पधारे धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास ने स्वर्गीय तिवारी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण करने के पश्चात अपनी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय तिवारी जी ईमानदारी और कर्मठता की साक्षात प्रतिमूर्ति थे। आपने सदैव क्षेत्र में समाज के उन्नयन के लिए कार्य किया। आने 


वाला समय पुनः संक्रमण काल का समय दिखाई पड़ रहा है, क्योंकि जो भी सरकार तथा मीडिया की रिपोर्ट आ रही है उसमें ओमिक्रोन दस्तक दे रहा है।


 लगभग 22 राज्यों में इसका प्रभाव पहुंच गया है। हमें शासन द्वारा निर्देशित गाइडलाइन का पालन करना है, हम सब को चाहिए कि मास्क लगाएं भीड़भाड़ से दूरी बना करके रखें और एक दूसरे की सहायता के लिए तत्पर रहें।


इस अवसर पर विगत वर्ष कोरोना काल के समय जनता की सेवा करने एवं दंत रोग के मरीजों को मुफ्त में परामर्श,दवाएं इत्यादि देने के कारण डॉ अवंतिका पांडे दंत चिकित्सक तथा डॉक्टर विवेक पांडे एवं समाज में समरसता के लिए कार्य करने के कारण कुंदन सिंह, राम अंजोर मिश्र व श्याम नारायण सिंह को अंगवस्त्रम तथा माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया। 


समस्त जाति धर्म वर्ग के गरीब असहाय लोगों को भारी संख्या में कंबल वितरित किया गया। बढ़ती ठंड में कंबल पाकर महिलाएं हर्षोल्लासित हो गई। 



कार्यक्रम में श्रीमती गौरा देवी तिवारी राजकुमार तिवारी धीरेंद्र बहादुर सिंह प्रधान रणजीत तिवारी प्रदीप तिवारी उजागर तिवारी पवन कुमार ज्ञानेंद्र प्रसाद कमलेश दुबे मकसूद आलम सहित भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय तिवारी जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए एक महामानव बताया। 


अंत में कार्यक्रम के आयोजक वेद प्रकाश तिवारी ने आए हुए सभी जनमानस एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे