वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ । जनपद के एक महत्वपूर्ण राजनीतिक व्यक्तित्व स्वर्गीय रामकिंकर के सौ वें जन्म दिवस 2 जनवरी 2022 को प्रतापगढ़ मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर मदाफरपुर बाजार के निकट सराय रजई गांव में शताब्दी जन्म दिवस समारोह का आयोजन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय रामकिंकर जो आमतौर पर बाबू रामकिंकर से ख्याति लब्ध थे।जनपद प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभा से पांच बार विधायक जनपद बाराबंकी से दो बार लोकसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित उत्तर प्रदेश सरकार में एक बार उपमंत्री दो बार कैबिनेट मंत्री भारत सरकार में दो बार राज्यमंत्री एक बार कैबिनेट मंत्री बने थे ।
उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत जनपद प्रतापगढ़ के दिग्गज नेता स्वर्गीय पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय के प्रस्ताव पर किया था।
स्वर्गीय उपाध्याय ने रामकिंकर के परिश्रम लगन और इमानदारी से प्रभावित होकर उन्हें राजनीति में आने का प्रस्ताव दिया जिसके बाद उन्होंने अपने राजकीय सेवा जो लखनऊ सचिवालय में थी को त्याग कर 1952 में पट्टी विधानसभा से चुनाव लड़े और इस तरह अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की स्वर्गीय बाबू रामकिंकर जी के व्यक्तिगत जीवन में अपने सैद्धांतिक मूल्यों पर चलने वाले सादगी पूर्ण जीवन जीने तथा ईमानदारी के चलते न केवल जनपद बल्कि देश प्रदेश में अपने जानने वालों में अपनी एक अलग छवि रखते थे।
स्वर्गीय रामकिंकर की मृत्यु 12 सितंबर 2003 में वायरल फीवर से ग्रसित होने पर 82 वर्ष की अवस्था में डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल नई दिल्ली में हो गया था।
उक्त कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक हेमंत नन्दन ओझा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन दिन में 12 बजे से किया गया है।
कार्यक्रम में कोविड-19 के दृष्टिगत गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक हेमंत नंदन ओझा ने स्वर्गीय बाबू रामकिंकर ज के प्रशंसकों व सुधी नागरिकों से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ