अयोध्या नगरनिगम व यूनिसेफ ने स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का किया भव्य आयोजन | CRIME JUNCTION अयोध्या नगरनिगम व यूनिसेफ ने स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का किया भव्य आयोजन
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अयोध्या नगरनिगम व यूनिसेफ ने स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का किया भव्य आयोजन

अयोध्या (वासुदेव यादव)गर्भवती महिलाओं को और बच्चों को समय से टीकाकरण पौष्टिक आहार उपलब्ध हो इसके लिए समाज में व्यापक जन जागरूकता तथा संवेदनशीलता की आवश्यकता है सरकार अपने स्तर से हर संभव प्रयासरत है कि लाभार्थियों को उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त हो इसके लिए प्रत्येक स्तर पर अपने अपने दायित्वों के प्रति सजग और निरंतर प्रयत्नशील रहना होगा।


 उक्त विचार रेलवे कॉलोनी वार्ड शहादत सहादत अली छावनी प्राइमरी पाठशाला रामनगर एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड अंतर्गत नगर निगम अयोध्या एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यशाला में उपस्थित महिलाओं जन सामान्य को संबोधित करते हुए नगर निगम अयोध्या के अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह व्यक्त कर रहे थे।

    

श्री सिंह ने कहा कि विभिन्न विभाग अपनी योजनाओं के साथ कार्यशाला में उपस्थित होकर लाभार्थियों को योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें उसके लाभ के प्रति प्रेरित करते हुए हर संभव सहयोग कर रहे हैं ।


इस अवसर पर श्रीमती आसिफा श्रीमती साइना श्रीमती आरती को गोद भराई की रस्म कर फलों की टोकरी पार्षद श्री कमलेश सोलंकी ने प्रदान किया और जो बच्चों को अन्नप्राशन कराया इसी क्रम में पार्षद श्री जगत नारायण यादव ने 3 महिलाओं को गोद भराई का कार्यक्रम संपन्न कराते हुए फलों की टोकरी भेंट की और दो बच्चों को अन्नप्राशन कराया सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए  राम किशोर यादव जनसंपर्क अधिकारी नगर निगम अयोध्या ने कहां की सरकारी योजनाओं के प्रति समाज में जागरूकता पैदा करना और जागरूक लोग जनसामान्य को जानकारी प्रदान करना बेहद जरूरी है ।


जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके और जरूरतमंद उसका लाभ प्राप्त कर सकें।


 इस  कार्यशाला में प्रमुख रूप से पार्षद कमलेश सोलंकी, नगर निगम के जन सम्पर्क अधिकारी आरके यादव, पार्षद जगत नारायण यादव, अनूप कुमार सिंह अधिशासी अभियंता जलकल, मीनाक्षी बाल विकास परियोजना अधिकारी आईसीडीएस बड़ी तादाद में एनम आंगनवाड़ी कार्यकर्ती तथा महिलाएं एवं जन सामान्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे