श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) नवाबगंज के नगर पालिका सभागार में अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के टेलरिंग शाॅप योजना के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें चयनित लाभार्थियों को सिलाई मशीन और अन्य उपकरणों का वितरण किया गया ।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने अनुसूचित जाति की ४२ महिला लाभार्थियों को सिलाई मशीन, किट, और प्रेस वितरित किया।
इस दौरान उन्होंने ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा सरकार हर हाथ को काम हर खेत को पानी देने की दिशा में काम कर रही है।
प्रदेश सरकार ऐसी स्थिति उत्पन्न कर रही है कि बेरोजगारों को कहीं जाना नहीं पड़ेगा रोजगार खुद चलकर उनके दरवाजे पर पहुंचेगा।
उन्होंने कहा इस सिलाई मशीन और सहयोगी किट से अनुसूचित जाति की महिलाएं अपनें घर पर ही रोजगार करके अपनी आय बढाकर स्वावलंबी बनेंगी । मौजूदा सरकार हर लाभार्थियों को दो-दो सेट में शिलाई मशीन दे रही है।
नगर पालिका अध्यक्ष डाक्टर सत्येंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने का प्रयास कर रही है।
सिलाई मशीन से महिलाएं रोजगार स्थापित कर अपनें परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर सकती हैं।जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी नें बताया कि पूरे जिले में ११६ लाभार्थियों को सिलाई मशीन वितरित विभाग के द्वारा वितरित किया जाना है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक मशीन की कीमत २० हजार रुपए है जिसमें से पचास प्रतिशत की छूट सरकार के द्वारा दी गई। पचास प्रतिशत यानी १० हजार रुपए विना व्याज के ३६ किश्तों में वापस करना है।
लेकिन प्रदेश सरकार एक सेट सिलाई मशीन अतिक्त दे रही है।यानी ४० हजार रुपए की मशीन मात्र दस हजार रुपए में सरकार दे रही है।
इस मौके पर अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम गोंडा के सहायक प्रबंधक आलोक कुमार वर्मा,सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण राम करन, पीआरओ वेद प्रकाश दूवे, जनार्दन तिवारी, गौरव यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष पिंकू सिंह, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ