शूट हो रही फिल्म गोबर धन में द्ददन कसाई की भूमिका में नजर आएंगे संजय पांडेय | CRIME JUNCTION शूट हो रही फिल्म गोबर धन में द्ददन कसाई की भूमिका में नजर आएंगे संजय पांडेय
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

शूट हो रही फिल्म गोबर धन में द्ददन कसाई की भूमिका में नजर आएंगे संजय पांडेय



अनगिनत फिल्मों,सीरियलों में भूमिका अदा कर अपने अभिनय का संजय पांडेय मनवा चुके हैं लोहा 

प्रतापगढ़ में हुई शूटिंग के दौरान मिला था पहला ब्रेक,फिल्म क्षेत्र में किए गए संघर्षों किया साझा 

(एस.के.शुक्ला)

प्रतापगढ़। परिश्रम और लगन के बदौलत ही अभिनय के क्षेत्र में सही मुकाम हासिल की जा सकती है। किंतु आजकल के युवा सरलता पूर्ण रास्ते को अख्तियार कर कामयाबी हासिल करना चाहते हैं। 


यह बातें प्रतापगढ़ जिले में चल रही गोबर धन भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई हमारे संवाददाता से एक भेंट में फिल्म में खलनायक की भूमिका अदा कर रहे संजय पांडेय ने कहीं। इस दौरान संजय पांडेय से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि मूल रूप से आजमगढ़ जिले के मेह नगर तहसील क्षेत्र के कम्हरिया गांव के रहने वाले हैं, जिनकी शिक्षा-दीक्षा मध्य प्रदेश के कटनी में हुई,क्यों इनके पिता वहीं नौकरी में थे।


संजय वहीं से संस्कृत से परास्नातक की पढ़ाई करने के बाद भोपाल से रंगमंच करना शुरु कर दिया और लगभग 10 वर्षों तक रंगमंच करने के बाद माया नगरी मुंबई के लिए रवाना हुए। 


उन्होंने बताया कि कठिन परिश्रम और संघर्ष करने के बाद पहली फिल्म कहिया डोली लै के अइबय किया जो प्रतापगढ़ में ही शूट हुई थी,जिसमें खलनायक की भूमिका अदा किया। उक्त फिल्म में इनके डांयलाग "मार देबय गोली कोई न बोली" खूब चर्चित हुआ। 


इसके बाद से निरहुआ हिंदुस्तानी, राजा बाबू, दिलवाना,सात सहेलियां सहित अब  तक लगभग 400 फिल्मों में अपनी भूमिका अदा कर चुके हैं। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने करम अपना- अपना,साथ फेरे, विद्या जैसे कई दर्जन सीरियलों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं।


 फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले संजय पांडेय की बिहार डायरी बेब सीरीज शीघ्र आने वाली है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि क्षेत्र कोई भी हो उसका रास्ता मुश्किलों के बीच से ही होकर गुजरता है, पर मुश्किल को मुश्किल मान लेना असफलता की निशानी है। 


मुश्किलें ही हमको आगे बढऩे के लिए प्रेरित भी करती है और मैं भी इसी प्रेरणा के साथ आगे बढ़ा तो लोगों का सहयोग व प्यार इतना मिला कि आज मैं अभिनय के क्षेत्र में अनगिनत फिल्मों व सीरियलों मे रोल निभा चुका हूँ । 


उन्होंने बताया कि पहला ब्रेक जब प्रतापगढ़ के चिलबिला में संतोष दुबे जी के यहा हुई शूटिंग फिल्म कहिया डोली लैके अइब्य में मिला तो फिर मां देवी की कृपा से पीछे मुड़कर देखने का मौका आज तक नहीं मिला। 


इस दौरान उन्होंने फिल्म  क्षेत्र में अपने संघर्षों को साझा करते हुए,आने वाले युवाओं से शार्टकट रास्ता न अपनाने का आवाहन किया। 


इस दौरान उन्होंने बताया कि शूटिंग हो रही फिल्म गोबर धन में दद्दन कसाई की भूमिका में संजय नजर आएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे