इमरान अहमद
मनकापुर(गोण्डा)मनकापुर के मछली बाजार पुलिस चौकी के पास सड़क किनारे बने गड्ढे में अधेङ युवक का शव मिलने से हडकंप मच गया।
सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख़्त में जुट गयी है ।
वीडियो
बुधवार को कोतवाली क्षेत्र मनकापुर के मछली बाजार में स्थित पुलिस चौकी के निकट एक ईंट भठ्ठे के पास 55 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला।
इलाके के लोगों ने घटना की सूचना डायल 112को दी गई।सूचना मिलने पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक व पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय तलवार घटना स्थल पहुंच कर शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव का पंचायात नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है।
साथ ही पुलिस अब शव का शिनाख्त कराने में जुटी हुई है।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि शव की पहचान नही हो पायी है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का पता चल सकेगा
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ