बहराइच:दैनिक वेतन भोगी कर्मी उतरे सड़क पर मांगी भीख,13 महीना से वेतन न मिलने नाराज हैं दैनिक वेतन भोगी | CRIME JUNCTION बहराइच:दैनिक वेतन भोगी कर्मी उतरे सड़क पर मांगी भीख,13 महीना से वेतन न मिलने नाराज हैं दैनिक वेतन भोगी
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराइच:दैनिक वेतन भोगी कर्मी उतरे सड़क पर मांगी भीख,13 महीना से वेतन न मिलने नाराज हैं दैनिक वेतन भोगी

सलमान असलम 

मिहींपुरवा(बहराइच): कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मी बुधवार को विभाग के खिलाफ उत्तर प्रदर्शन करने लगे |


अपनी पूर्व मांगों को लेकर दैनिक वेतन भोगी वन कर्मी मोतीपुर वन बैरियर के समीप इकट्ठा हो सामूहिक रूप से भीख मांग कर अपना विरोध जताया |


 विगत 13 महीनों से वेतन न मिलने की वजह से परेशान वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के द्वारा हाथ में कटोरा लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। 


विरोध प्रदर्शन में कतर्नियाघाट पश्चिमी वन्य जीव प्रभाग के सैकड़ों दैनिक वेतन भोगी कर्मी अपने अपने हाथों में कटोरा लेकर भीख मांगते नजर आए दैनिक वेतन भोगी कर्मीयो के अध्यक्ष शहरयार खान ने बताया कि विगत 13 महीनों से काम के बदले में सरकार द्वारा या विभाग द्वारा किसी भी तरीके का पारिश्रमिक हमको नहीं दिया गया है जिसकी वजह से हमारे घरों में अब भूखों मरने की नौबत आ गई है बच्चों की पढ़ाई से लेकर दीवारों की दवाई तक का पैसा हमारे पास नहीं बचा है ।


ऐसी स्थिति में भीख मांगने के अलावा हमारे पास कोई चारा नहीं बचा है दैनिक वेतन भोगी कर्मियों की समस्या सुनने आए कार्यकारी बनअधिकारी विकास नायक जी ने सभी कर्मचारियों से बात करते हुए बताया हमारी ओर से सारी लिखा पढ़ी करके शासन को भेज दी गई है और दूरभाष के माध्यम से अवगत भी करा दिया गया है | 


एक बार पूरा आपकी बात उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे