वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। रेलवे सुरक्षा बल प्रतापगढ़ पोस्ट से सेवानिवृत्त होने वाले हेड कांस्टेबल रमा शंकर मिश्रा और अतहर हुसैन को उनके साथियों ने नम आंखों से विदा किया। इस मौके पर उनका माल्यार्पण कर उपहार भेंट किया गया।
शुक्रवार को दोनो पुलिस कर्मियों के उपलक्ष्य में आरपीएफ थाने पर आयोजित विदाई समारोह में इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश मिश्रा ने कहा कि नौकरी से बेदाग रिटायर होना। व्यक्ति की बेहतर कार्यशैली का प्रतीक है।
हमारे बीच से जा रहे दोनो सहयोगी विभाग से रिटायर जरूर हुये हैं लेकिन वे हम सभी के दिलों में हमेशा रहेंगे। जब भी जरूरत पड़ेगी।
उनकी मदद की जायेगी। एसओ जीआरपी पप्पू यादव ने कहा कि रिटायर होना नौकरी का हिस्सा है। दोनों का बाकी का जीवन हंसी खुशी परिवार के बीच बीते यही कामना है।
इस मौके पर दोनो के परिजन भी मौजूद थे। राकेश सिंह, अजय ,विनोद समेत कई पुलिस कर्मियों ने उनके अच्छे दिनों की कामना की और अच्छे दिन के साथ अपने जीवन को पूरा करें

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ