Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का किया निरीक्षण:-शारीरिकरूप से फिट रहने हेतु परेड ने लगाई दौड़

बी पी त्रिपाठी

गोंडा 24 दिसम्बर। शुक्रवार को ’पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा’ ने आज पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। 


ततपश्चात परेड ने शारीरिक रूप से फिट रहने हेतु दौड़ लगाई। परेड के दौरान अनुशासन व एकरूपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई तथा उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया। 


पुलिस अधीक्षक ने डॉग स्क्वाड व पीआरवी वाहनों का निरीक्षण किया तथा पीआरवी वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण/सुरक्षा उपकरणों को चेक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को अपने-अपने वाहनों में आवश्यक दंगा निरोधी उपकरण रखने एवं कोविड-19 से सभी अधिकारियोंध्कर्मचारियों को बचते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया, तत्पश्चात पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण कर क्वार्टर गार्ड पर सलामी ली तथा आदेश कक्ष में गार्ड कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


 इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक, परिवहन शाखा प्रभारी,आरटीसी प्रभारी,तथा पुलिस लाइन व थानों से आए हुए अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे