वेद व्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ नितिन बंसल द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ सर्वदा नंद के आदेशानुसार जनपद के समस्त माध्यमिक व उच्च शिक्षा संस्थानों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई और मतदाता शपथ दिलाई गई।
इसी क्रम में राजकीय बालिका इंटर कालेज बरहदा रानीगंज में प्रधानाचार्य डॉ विंध्याचल सिंह के निर्देशन में श्रीमती कुसुम मौर्या, डॉ रुचि पांडेय,श्रीमती ललिता पटेल, बीएल वर्मा,सुश्री पूजा पटेल, दीपक कुमार सिंह,राजेश कुमार के संयोजन में, राजकीय उ मा वि वाजिदपुर कालाकांकर में प्रधानाचार्य अशोक कुमार के निर्देशन में, राजकीय बालिका इंटर कालेज प्रतापगढ़ में प्रधानाचार्य सुश्री गरिमा श्रीवास्तव के निर्देशन और डॉक्टर मो अनीस व उमर जमील के संयोजन में,राम दुलारे इंटर कालेज सैफाबाद में प्रधानाचार्य शिव कुमार तिवारी के निर्देशन में, राम नारायन इंटर कालेज पट्टी प्रतापगढ़ में प्रधानाचार्य विजयेंद्र शर्मा के निर्देशन में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता कराई गई और मतदाता शपथ दिलाई गई।
इस प्रकार समस्त शिक्षण संस्थाओं में मतदाता जागरुकता का कार्यक्रम चलाया गया और समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थियों का आह्वाहन किया गया कि वह अपने आस पास पड़ोस में लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करके मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करने में योगदान करें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ