वेद व्यास त्रिपाठी
बेलखरनाथ धाम,प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रसोइया का 500 रूपया और अंशकालिक अनुदेशकों के मानदेय में 2000 रुपये प्रति माह वृद्धि का ऐलान के साथ ही उनकी अन्य मांगों के लिए बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार उनकी नौकरी को सुरक्षित करने के लिए हरसंभव उपाय करेगी।
मुख्यमंत्री ने रसोईयों के मानदेय में 500 रुपये प्रति माह की वृद्धि के साथ साल में दो साड़ी मिलेगी। एप्रन और हेड कैप की राशि उनके खातों में जमा होगी।
इतना ही नहीं रसोईयों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा भी मिलेगा। उच्च प्राथमिक विद्यालय,कांपा मधुपुर,बाबा बेलखरनाथ धाम में रसोइया माताओं की मीटिंग हुई।
जिसमें राजधानी लखनऊ से प्रसारित मुख्यमंत्री के आनलाइन सम्बोधन को बहुत गौर से सुना।जिसमें रसोइया का मानदेय 500 रूपया बढाये जाने, 5 लाख रुपये दुर्घटना बीमा, श्रम कार्ड, और आयुष्मान कार्ड की सुविधा देने की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की साथ ही दो साड़ी वर्दी के तौर पर दिये जाने की बात कही तो सभी ने तालियां बजाकर स्वागत किया और सीएम योगी के लिए जयकारा लगाया।
रसोइयां सीमा यादव का कहना था कि निराश्रित एवं विधवा रसोइयां माताओं के लिए पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने गम्भीरता से सोचा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ