गोण्डा:अन्नदाताओं के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं : रूचि मोदी | CRIME JUNCTION गोण्डा:अन्नदाताओं के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं : रूचि मोदी
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:अन्नदाताओं के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं : रूचि मोदी

किसान आंदोलन के चौथे दिन भी धरना प्रदर्शन में शामिल हुईं समाजसेविका रूचि मोदी

बकाया भुगतान को लेकर किसानों ने सीएम को भेजा दो हजार पोस्टकार्ड

सपा सरकार बनने पर दस दिन में कराया जाएगा भुगतान : बब्बू विशेन

ए. आर. उस्मानी

गोण्डा। किसान आन्दोलन के चौथे दिन बुधवार को कड़ाके की ठंड के बावजूद किसानों का उत्साह कम नहीं हुआ है। इस दौरान समाजसेविका व अधिवक्ता रूचि मोदी ने पहुंच कर आंदोलित किसानों को लंच पैकेट वितरित किया। 

उनके नेतृत्व में बकाया गन्ना भुगतान को लेकर हजारों की संख्या में पोस्ट कार्ड मुख्यमंत्री को भेजा गया।

   

 सभा को संबोधित करते हुए रूचि मोदी ने कहा कि किसान देश के अन्नदाता हैं। यही देश के भाग्यविधाता हैं, लेकिन यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है कि इनका कोई पुरसाहाल नहीं है। 


उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों से क्षेत्र के हजारों किसान धरने पर बैठे हैं लेकिन सत्तापक्ष का कोई भी नेता अथवा जनप्रतिनिधि इनका हालचाल लेने नहीं पहुंचा, जबकि इन्हीं की बदौलत वे आज सत्ता में हैं। रूचि मोदी ने कहा कि बजाज चीनी मिल कुंदरखी सुधर जाए और अपना अड़ियल रवैया बदल ले, अन्यथा उसे हठधर्मिता बहुत भारी पड़ेगी। 


उन्होंने कहा कि आज किसानों द्वारा 2000 से अधिक पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजकर बकाया भुगतान की मांग की गई है। 


भुगतान के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। रूचि मोदी ने कहा कि जिले में सात विधानसभा सीटें हैं और सभी पर भाजपा का कब्जा है। गोण्डा सांसद भी बीजेपी के ही हैं और उनका आवास भी धरना स्थल से महज 15 किमी दूर मनकापुर में है, लेकिन किसी ने भी अन्नदाताओं की सुधि लेने की जरूरत नहीं महसूस की और न उनका दर्द साझा करने की पहल की है। यह घोर निंदनीय कृत्य है।

   

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के चौथे दिन आज किसान नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र सिंह बब्बू सिंह विसेन भी पहुंचे और किसानों का हौंसला बढाते हुए उनमें जोश भरा। 


उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 10 दिन के भीतर गन्ने का भुगतान कराया सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मगरूर चीनी मिल को सपा की सरकार बनने पर ठीक कर दिया जाएगा।

    

इस अवसर पर अवध केसरी सेना के प्रदेश अध्यक्ष नील ठाकुर, प्रदेश प्रभारी मानवेंद्र सिंह मोनू, सपा नेता शिव सम्पत सिंह, संतोष सिंह, आलोक सिंह बाबा, महेश वर्मा मोटे, विश्राम वर्मा, मैन चौधरी, गोपाल सिंह काका, सतपाल सिंह, सपा नेता राजेश मिश्रा, राघवेंद्र सिंह, अमित मिश्रा, काजीदेवर प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप तिवारी, दिलीप तिवारी सहित हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे।



किसानों को गुमराह कर रहे हैं मिल के पोषित दलाल


धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अवध केसरी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह ने कहा कि बजाज चीनी मिल कुंदरखी द्वारा पोषित कुछ दलाल किसानों को भ्रमित करने का असफल प्रयास कर रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि चंद रूपयों पर अपना जमीर गिरवी रखने वालों से किसान भाइयों को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। ये किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिए येनकेन प्रकारेण हर हथकंडे अपना रहे हैं लेकिन क्षेत्र के किसान इन्हें मुंहतोड़ जवाब देकर इनके मुंह पर कालिख पोतने का काम कर रहे हैं। 


नीरज सिंह ने किसानों से एकजुटता का आह्वान किया और कहा कि इस बार संघर्ष आरपार का है। जब तक बकाया भुगतान नहीं किया जाएगा, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे